Covid-19 Guidelines: कोरोना पर सरकार की नई गाइडलाइन, एंटीबायोटिक के इस्तेमाल पर दी ये सलाह
Covid-19 Guidelines: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक की राज्य सरकारों को परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की रणनीति का पालन करने के लिए लिखा था। इन राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।



कोरोना को लेकर नई गाईडलाइन जारी (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
Covid-19 Guidelines: देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नई गाइडलाइन (Covid new guidelines) जारी की गई है। COVID-19 के लिए बनाए गए नेशनल टास्क फोर्स जोकि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आता है, उसने उन व्यस्कों के लिए गाइडलाइंस जारी की है जिन्हें कोविड हुआ था।
क्या है गाइडलाइन में
इस गाइडलाइन में कहा गया है कि एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि जीवाणु संक्रमण का क्लीनिकल संदेह न हो। संशोधित कोविड-19 (Covid-19) दिशानिर्देशों के अनुसार- "शारीरिक दूरी, घर के अंदर मास्क का उपयोग और सफाई का पालन किया जाते रहना चाहिए। इलाज के दौरान प्लाजमा थेरेपी का उपयोग नहीं करने की बात इस गाइडलाइन में की गई है। साथ ही लोपिनाविर- हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू), रिटोनाविर, फेविपिराविर, इवरमेक्टिन, मोलनुपिराविर, एजिथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन जैसी दवाओं का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गई है।



कोविड गाइडलाइन
कोरोना का हाल
भारत में 129 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,915 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई। देश में कोरोना वायरस से राजस्थान और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हुई।
कुल कितने मामले
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,95,420 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,58,703 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
तहव्वुर राणा को सता रहा कसाब जैसी सजा का डर, बार-बार ले रहा कानूनी प्रक्रिया की जानकारी!
भारतीय सेना का दुनिया भर में बजा डंका, 821 जवानों को मिला संयुक्त राष्ट्र पदक
भारत आ रहे हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानें उनके इस दौरे से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें
धर्म के साथ खेल नहीं खेलना चाहिए...मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सीएम ममता बनर्जी ने की शांति की अपील, दी चेतावनी
मुंबई जैसा ही हमला दिल्ली में भी करना चाहता था तहव्वुर राणा, कर चुका था तैयारी!
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में जोरदार भूकंप, सैन डिएगो के निकट लगे तेज झटके
तहव्वुर राणा को सता रहा कसाब जैसी सजा का डर, बार-बार ले रहा कानूनी प्रक्रिया की जानकारी!
Lucknow Hospital Fire: लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, लपटों को देख मचा हडकंप, मरीजों और अटेंडेंट्स में मची भगदड़
Gurugram: ऑनलाइन नौकरी-निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी, टेलीग्राम पर बनाता था लोगों को शिकार, आरोपी गिरफ्तार
IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स को लगा झटका, बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited