अडानी-हिंडनबर्ग मामले के बीच सरकार कमेटी बनाने को तैयार,बंद लिफाफे में सौंपेगी नाम

Adani Group And Hindenburg Report:सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने कहा है कि अगर कोर्ट चाहता है तो सरकार कमेटी बनाने को तैयार है। अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट PIL पर सुनवाई कर रहा है।

Adani Group And Hindenburg Report:केंद्र सरकार अडानी ग्रुप-हिंडनबर्ग मामले के बीच सरकार ने जांच कमेटी बनाने की बात कही है।उसने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि शेयर बाजार के लिए नियामकीय तंत्र को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित करने प्रस्ताव को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है। इसके लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, कोर्ट को सील बंद लिफाफे में कमेटी के सदस्यों के नाम देंगे। अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट PIL पर सुनवाई कर रहा है। इसके पहले 10 फरवरी को सरकार तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कोर्ट ने कहा था कि वे इस मामले पर सोमवार को पूरी जानकारी के साथ आएं।

संबंधित खबरें

पहली सुनवाई में ये कहा

संबंधित खबरें

इसके पहले चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला ने सुनवाई के दौरान, शेयर बाजार नियामक SEBI से भविष्य में निवेशकों की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, इस पर सुझाव देने को कहा था। इसके बाद अब सोमवार को सरकार के तरफ से ये प्रस्ताव आया है। जिसमें केंद्र सरकार ने मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि व्यापक हित को देखते हुए वह सीलबंद लिफाफे में समिति के लिए विशेषज्ञों के नाम और उसके कार्यक्षेत्र की जानकारी देना चाहती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed