बाढ़ प्रभावित आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में NDRF की 33 टीमें और IAF के 10 हेलीकॉप्टर तैनात, हरसंभव मदद के लिए केंद्र तैयार

Andhra Pradesh and Telangana Flood: केंद्र, बाढ़ राहत और बचाव प्रयासों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को सभी जरूरी और समय पर सहायता प्रदान कर रहा है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में NDRF की 33 टीम, भारतीय वायु सेना के 10 हेलीकॉप्टर, भारतीय नौसेना के तीन हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किए गए हैं ।

NDRF

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ (फोटो साभार: https://x.com/NDRFHQ)

Andhra Pradesh and Telangana Flood: केंद्र, बाढ़ राहत और बचाव प्रयासों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को सभी जरूरी और समय पर सहायता प्रदान कर रहा है तथा एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल जल्द ही दोनों राज्यों के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अंतर-मंत्रालयी टीम मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करेगी। गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 26 टीम, भारतीय वायु सेना (IAF) के आठ हेलीकॉप्टर, भारतीय नौसेना के तीन हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान को बचाव और राहत कार्यों के लिए आंध्र प्रदेश में तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की सात टीम, भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी तेलंगाना में तैनात किए गए हैं। जिंदल ने एक बयान में कहा, “केंद्र सरकार राहत और बचाव प्रयासों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राज्य सरकारों को सभी जरूरी और समय पर सहायता प्रदान कर रही है।”

NDRF की भेजी गईं अतिरिक्त टीमें

उन्होंने कहा कि एक सितंबर की रात को जब कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्यों में राज्य सरकारों की सहायता के लिए एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीम और वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए। जिंदल ने कहा, “गृह मंत्री के निर्देश पर, बाढ़ प्रबंधन, जलाशय प्रबंधन, बांध सुरक्षा के मुद्दों का मौके पर आकलन करने तथा बाढ़ से तत्काल राहत के लिए सिफारिशें करने के लिए विशेषज्ञों का एक केंद्रीय दल विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) के लिए तैनात किया गया है।”
एनडीआरएफ की टीम ने अब तक आंध्र प्रदेश में 350 लोगों को बचाया है और लगभग 15,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है, तथा तेलंगाना में 68 लोगों को बचाया है और लगभग 3,200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। अतिरिक्त सचिव ने कहा कि अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल पहले ही गठित किया जा चुका है और यह टीम क्षति का मौके पर आकलन करने के लिए शीघ्र ही दोनों राज्यों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी।

अबतक कितने लोगों ने गंवाई अपनी जान?

केंद्रीय दल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से अतिरिक्त वित्तीय सहायता के लिए गृह मंत्रालय को अपनी सिफारिशें देगा। बयान में कहा गया है कि एनडीआरएफ के महानिदेशक ने भी बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी के लिए 2-3 सितंबर को आंध्र प्रदेश का दौरा किया। सप्ताहांत से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिले बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में अब तक बाढ़ से 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited