बाढ़ प्रभावित आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में NDRF की 33 टीमें और IAF के 10 हेलीकॉप्टर तैनात, हरसंभव मदद के लिए केंद्र तैयार

Andhra Pradesh and Telangana Flood: केंद्र, बाढ़ राहत और बचाव प्रयासों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को सभी जरूरी और समय पर सहायता प्रदान कर रहा है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में NDRF की 33 टीम, भारतीय वायु सेना के 10 हेलीकॉप्टर, भारतीय नौसेना के तीन हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किए गए हैं ।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ (फोटो साभार: https://x.com/NDRFHQ)

Andhra Pradesh and Telangana Flood: केंद्र, बाढ़ राहत और बचाव प्रयासों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को सभी जरूरी और समय पर सहायता प्रदान कर रहा है तथा एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल जल्द ही दोनों राज्यों के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अंतर-मंत्रालयी टीम मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करेगी। गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 26 टीम, भारतीय वायु सेना (IAF) के आठ हेलीकॉप्टर, भारतीय नौसेना के तीन हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान को बचाव और राहत कार्यों के लिए आंध्र प्रदेश में तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की सात टीम, भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी तेलंगाना में तैनात किए गए हैं। जिंदल ने एक बयान में कहा, “केंद्र सरकार राहत और बचाव प्रयासों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राज्य सरकारों को सभी जरूरी और समय पर सहायता प्रदान कर रही है।”

End of Article
अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed