'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में कहां फंसा है पेच, सरकार ने बताया, नीतीश कुमार पर RJD ने कसा तंज

Special Category Status to Bihar : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक पार फिर उठी है। जद-यू के एक सांसद ने वित्त मंत्री से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के बारे में सवाल किया। अपने जवाब में सरकार ने कहा है कि यह राज्य विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए जरूरी मानकों को पूरा नहीं करता।

पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार।

मुख्य बातें
  • संसद में एक बार फिर उठी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
  • जद-यू सांसद ने सरकार से पूछा कि वह अपनी योजना के बारे में बताए
  • सरकार ने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जा का केस नहीं बनता

Special Category Status to Bihar : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद एक बार फिर धूमिल हो गई है। अपने जवाब में सरकार ने कहा है कि यह राज्य विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए जरूरी मानकों को पूरा नहीं करता। सरकार के इस जवाब के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। इस मुद्दे पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दोनों चाहिए। इस मांग को उनकी पार्टी बहुत समय से उठाती आई है।

वित्त राज्य मंत्री ने दिया लिखित जवाब

दरअसल, झंझारपुर से जद-यू के सांसद रामप्रीत मंडल ने वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा था कि बिहार और अन्य अति पिछड़े राज्यों में आर्थिक विकास एवं औद्योगीकरण को गति देने के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए अभी सरकार की कोई योजना है कि नहीं? इस सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जहां तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का सवाल है तो यह राज्य जरूरी मानकों को पूरा नहीं करता।

End Of Feed