'घर बैठे जॉब' ऑफर को लेकर केंद्र ने किया अलर्ट, यूं झांसे में फंसाते हैं स्कैमर्स, बताया कैसे रहें सुरक्षित

Ghar Baithe Job Scams: केंद्र सरकार ने घर बैठे कमाएं जैसे ऑफर को लेकर लोगों को आगाह किया है। केंद्र ने बताया कि इनके निशाने पर ज्यादातर सेवानिवृत्त कर्मचारी, महिलाएं और बेरोजगार युवा हैं जो पार्ट टाइम नौकरियों की तलाश में रहते हैं।

ऑनलाइन धोखाधड़ी (freepik)

Ghar Baithe Job Scams: केंद्र सरकार ने पार्ट टाइम नौकरी धोखाधड़ी में शामिल 100 से अधिक वेबसाइट्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए इन्हें ब्लॉक कर दिया है। केंद्र ने कहा कि ये वेबसाइट्स अवैध निवेश-संबंधी आर्थिक अपराधों में शामिल रही हैं। गृह मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह पता चला है कि इन वेबसाइट्स को विदेशी साइबर स्कैमर्स संचालित कर रहे थे और वे डिजिटल विज्ञापन, चैट मैसेंजर, किराए के खातों का उपयोग कर रहे थे।

धोखाधड़ी की रकम भेजते हैं बाहर

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह भी पता चला है कि बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी से हासिल आय को कार्ड नेटवर्क, क्रिप्टोकरेंसी, विदेशी एटीएम निकासी और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों का उपयोग करके भारत से बाहर भेजा गया था। इसमें कहा गया है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और लोगों को साइबर खतरे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

घर बैठे नौकरी घोटाला

इन धोखेबाजों ने कैसे काम किया, इसके बारे में बताते हुए केंद्र ने कहा कि इन्होंने विदेशी विज्ञापनदाताओं से कई भाषाओं में घर बैठे नौकरी और घर बैठे कमाई कैसे करें जैसे कीवर्ड का उपयोग करके Google और मेटा पर डिजिटल विज्ञापन दिए हैं। केंद्र ने कहा कि इनके निशाने पर ज्यादातर सेवानिवृत्त कर्मचारी, महिलाएं और बेरोजगार युवा हैं जो पार्ट टाइम नौकरियों की तलाश में हैं।
End Of Feed