चंपई सोरेन ने खुलेआम कर दिया बगावत का ऐलान, कहा-भीतर से टूट गया, विकल्प तलाशने को मजबूर

चंपई सोरेन ने साफ कर दिया है कि वो जेएमएम में नहीं रहेंगे। चंपई सोरेन ने सीएम पद वापस लिए जाने पर नाराजगी जताते हुए उसे अपमानजनक बताया है।

चंपई सोरेन ने कर दिया बगावत का ऐलान

मुख्य बातें
  • चंपई सोरेन हो गए बागी
  • छोड़ देंगे जेएमएम
  • विकल्प तलाशने की कही बात
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अब बगावत का खुला ऐलान कर दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और हेमंत सोरेन के करीबी चंपई सोरेन ने सीएम पद वापस लिए जाने का मुद्दा बनाते हुए विकल्प तलाशने की बात कही है।

चंपई सोरेन की बगावत

चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखकर इस बगावत का ऐलान किया है। चंपई सोरेन ने लिखा- "आज समाचार देखने के बाद, आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे। आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोल्हान के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया। अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक, मैंने हमेशा जन-सरोकार की राजनीति की है। राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, गरीबों, मजदूरों, छात्रों एवं पिछड़े तबके के लोगों को उनका अधिकार दिलवाने का प्रयास करता रहा हूं। किसी भी पद पर रहा अथवा नहीं, लेकिन हर पल जनता के लिए उपलब्ध रहा, उन लोगों के मुद्दे उठाता रहा, जिन्होंने झारखंड राज्य के साथ, अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे।"
End Of Feed