चंपई सोरेन ने JMM की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, 30 अगस्त को BJP में होंगे शामिल

Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने शिबू सोरेन के नाम लिखा है। चंपई सोरेन ने कहा है कि झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा।

Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के सभी पदों को भी छोड़ दिया है। वह 30 अगस्त को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। चंपई सोरेन ने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है। उन्होंने लिखा, आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्याग-पत्र दिया। झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
चंपई सोरेन ने यह इस्तीफा झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के नाम लिखा है। उन्होंने लिखा, झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से विक्षुब्ध हेाकर, पार्टी छोड़ने पर विवश हूं। अत्यंत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आप के मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था एवं जिस के लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों एवं गांवों की खाक छानी थ्ज्ञी, आज पार्टी अपनी उस दिशा से भटक चुकी है।
'सपने में भी नहीं सोचा था...'
चंपई सोरेन ने कहा, झामुमो मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा एवं मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम ककी वजह से मुझे बहुत ही पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ रहा है। आपके वर्तमान स्वास्थ्य की वजह से आप सक्रिय राजनीति से दूर हैं तथा आपके अलावा पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है, जहां हम अपनी मन की पीड़ा को बता सकें। इस वजह से, मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। आपके मार्गदर्शन में, झारखंड आंदोलन के दौरान तथा उसके बाद भी मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है। आज सदैव मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगे।
End Of Feed