Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव धांधली केस में SC ने दिया बैलेट पेपर पेश करने का आदेश, अनील मसीह ने क्रॉस की बात कबूली

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए क्योंकि वह चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे थे।​​​

अनील मसीह पर लगा है चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कल यानि कि मंगलवार को उन बैलेट पेपर को पेश करने के लिए कहा है कि, जिससे मतदान हुआ था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो को भी पेश करने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश में क्या-क्या

मेयर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने डिप्टी कमिश्नर को एक नया रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी कहा है। नया रिटर्निंग अधिकारी किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हो, ये भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा है।
End Of Feed