गुजरात में नए वायरस की दस्तक, दो दिन में 5 बच्चों की मौत से हड़कंप
Gujarat News: दावा किया जा रहा है कि चांदीपुर वायरस से संक्रमित बच्चों के मस्जिक में सूजन आ रही है। इसके अलावा भी उनमें कई लक्षण देखे गए हैं। इस वायरस के चलते गुजरात में बीते दो दिनों में पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके बाद सभी के सैंपल पुणे भेजे गए हैं।
गुजरात में नए वायरस की दस्तक।
Gujarat News: कोरोना के बाद गुजरात में नए वायरस ने दस्तक दी है। इस वायरस का नाम हैं 'चांदीपुरा'। इसके संक्रमण के चलते दो दिन में पांच बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है। ये सभी मौतें साबरकांठा सिविल अस्पताल में हुई हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में अभी भी 3 बच्चों का इलाज जारी है। फिलहाल सभी बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं।
उधर, नए वायरस के दावे के बाद स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव हो गया है और प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
वायरल का प्रसार अन्य इलाकों में न हो, इसके लेकर साबरकांठा के साथ-साथ अरावली जिलों में भी सर्वे शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी अब पुण से रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
दिगाम में आ रही सूजन
बताया जा रहा है कि चांदीपुर वायरस से संक्रमित बच्चों के मस्जिक में सूजन आ रही है। इसके अलावा भी उनमें कई लक्षण देखे गए हैं। कहा जा रहा है कि राजस्थान से भी एक बच्चा इलाज कराने के लिए यहां पहुंचा था, जिसकी मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने वायरस से संक्रमित बच्चो के परिजनों के भी सैंपल लिए हैं। अब तक 6 सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है की वायरस के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमे तय किया गया है कि वायरस को रोकने के लिए टेस्टिंग और अन्य काम तेजी के किया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
2011 में ANI मुंबई ब्यूरो में इंटर्न से शुरू हुआ सफर, 2012 में समय मुंबई में ट्रेनी प्रोड्यूसर तक पह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited