Chandrababu Naidu Oath Ceremony: चंद्रबाबू नायडू आज लेंगे आंध्रप्रदेश के CM पद की शपथ, PM मोदी से लेकर अमित शाह होंगे शामिल
TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस भूमिका में यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। चंद्रबाबू नायडू का विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आइटी पार्क में बुधवार दोपहर 11.27 बजे शपथ लेने का कार्यक्रम है।
चंद्रबाबू नायडू आज लेंगे सीएम पद की शपथ
Chandrababu Naidu Oath Ceremony: तेदेपा (TDP) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस भूमिका में यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। चंद्रबाबू नायडू का विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आइटी पार्क में बुधवार दोपहर 11.27 बजे शपथ लेने का कार्यक्रम है। मंगलवार को तेलुगू देशम विधायक दल और राजग के घटक दलों ने चंद्रबाबू नायडू को अपना नेता चुना। इसके बाद आंध्र प्रदेश में राजग नेताओं ने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात कर उनसे एन चंद्रबाबू नायडू को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी होंगे शपथ ग्रहण में शामिल
राज्यपाल ने चंद्रबाबू नायडू को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने पर सहमत हो गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले विजयवाड़ा में आयोजित तेलुगु देशम पार्टी, जनसेना और भाजपा विधायकों की एक बैठक में जनसेना प्रमुख पवन कल्याण द्वारा उन्हें नेता के रूप में प्रस्तावित करने के बाद विधायकों ने सर्वसम्मति से नायडू को चुना, जिसका राज्य भाजपा प्रमुख डी पुरंदेश्वरी ने भी समर्थन किया।
बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू के साथ कुछ और नेताओं के शपथ लेने की संभावना है, जिनमें तेदेपा महासचिव और नायडू के बेटे नारा लोकेश तथा जनसेना के नेता एन मनोहर शामिल हो सकते हैं। समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने वाले मुख्य सचिव नीरभ कुमार प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के बुधवार सुबह 8.20 बजे दिल्ली से गन्नावरम हवाई अड्डे के लिए रवाना होने और 10.40 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होने वाले शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मोदी के पूर्वाह्न 10.55 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रधानमंत्री के दोपहर 12.40 बजे हवाई अड्डे लौटने और 12.45 बजे भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरने की संभावना है।
जनसेना पार्टी के विधायकों ने पार्टी प्रमुख पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश विधानसभा में अपना नेता चुना। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जनसेना तेनाली के विधायक एन मनोहर ने सदन में पार्टी के नेता के तौर पर पवन कल्याण के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका अन्य सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। बता दें, केंद्रीय मंत्री अमित शाह , जेपी नड्डा बुधवार को टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार रात आंध्र प्रदेश के गन्नवरम हवाई अड्डे पहुंचे। टीडीपी के महासचिव नारा लोकेश ने उन्हें हवाई अड्डे पर रिसीव किया और चंद्रबाबू नायडू के आवास तक पहुंचाया। राज्य के 175 सदस्यीय सदन में जनसेना के 21 विधायक हैं। आंध्र प्रदेश में संपन्न विधानसभा चुनाव में राजग को 164 विधानसभा सीट मिली हैं। इनमें से तेदेपा को 135, जनसेना पार्टी को 21 और भाजपा को 8 सीट मिली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
सजा खत्म करने के लिए आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस; 3 हफ्ते में मांगा जवाब
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के साथ की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CM आतिशी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक
वायु प्रदूषण: SC का दिल्ली सरकार और पुलिस को आदेश, 113 एंट्री प्वाइंट पर तुरंत करें चौकी स्थापित
हिमाचल सरकार के 6 मुख्य संसदीय सचिवों को अयोग्य ठहराने जाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कोर्ट ने दिया यह निर्देश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited