चंद्रबाबू नायडू बने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, नारा लोकेश और पवन कल्याण बने मंत्री, पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस भूमिका में यह उनका चौथा कार्यकाल होगा।चंद्रबाबू नायडू के साथ कुछ और नेताओं के शपथ लेने की संभावना है, जिनमें तेदेपा महासचिव और नायडू के बेटे नारा लोकेश तथा जनसेना के नेता एन मनोहर शामिल हो सकते हैं।

Chandrababu Naidu Oath Ceremony

नारा लोकेश, पवन कल्याण समेत ये दिग्गज होंगे चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट का हिस्सा।

Andhra Pradesh Oath Ceremony: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ पवन कल्याण और नारा लोकेश ने भी शपथ ग्रहण की। आंध्र के सीएम के तौर पर नायडू का यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आइटी पार्क में चंद्रबाबू नायडू सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत और चिरंजीवी भी शामिल थे।

मंगलवार को तेलुगू देशम विधायक दल और राजग के घटक दलों ने चंद्रबाबू नायडू को अपना नेता चुना। इसके बाद आंध्र प्रदेश में राजग नेताओं ने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात कर उनसे एन चंद्रबाबू नायडू को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया। आज शपथ लेने वालों में टीडीपी महासचिव और नायडू के बेटे नारा लोकेश और जनसेना सुप्रीमो पवन कल्याण भी शामिल हैं। कल्याण के डिप्टी सीएम पद संभालने की संभावना जताई जा रही है।

पीएम मोदी समेत कई नेता हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी अमित शाह, नितिन गडकरी, जे पी नड्डा और कई अन्य नेता एवं प्रमुख हस्तियां शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थीं। पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत तथा चिरंजीवी भी इस मौके पर मौजूद थे।

चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट

चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में ये नेता शामिल हो रहे हैं- नारा लोकेश, पवन कल्याण, किंजरापु अचेन नायडू, कोल्लू रवींद्र, नादेंदला मनोहर, पी नारायण, वंगालापुडी अनिता, सत्य कुमार यादव, निम्माला राम नायडू, एनएमडी फारूक, अनम रामनारायण रेड्डी, पय्यावुला केसव, अनगनी सत्य प्रसाद, कोलुसु पार्थसारधि, डोला बालवीरंजनेया स्वामी, गोट्टीपति रवि कुमार, कंडुला दुर्गेश, गुम्माडी संध्यारानी, बीसी जरधन रेड्डी, टीजी भरत, एस सविता, वासमसेट्टी सुभाष, कोंडापल्ली श्रीनिवास और मंडीपल्ली राम प्रसाद रेड्डी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited