Delhi IGI Airport: कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का माहौल! 10 प्लेन डायवर्ट, 100 उड़ानों में देरी, कुछ कैंसिल

Delhi IGI Airport: पीटीआई को दिल्ली हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे और दोपहर 12 बजे के बीच दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित कुल 10 उड़ानों को जयपुर की ओर रवाना किया गया।

igi airport

फ्लाइट कैंसिल होने पर धरने पर बैठे यात्री ( फोटो- @gcvenkateshima)

Delhi IGI Airport: दिल्ली में कोहरे के कारण विमानों के परिचालन पर बड़ा असर पड़ा है। जिसके कारण आईजीआई पर अव्यवस्था का माहौल भी देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली जहां कुछ फ्लाइटों को कैंसिल किया गया है, वहीं 10 को डायवर्ट किया गया है, साथ ही 100 फ्लाइटों के उड़ानों में देरी हुई है।

ये भी पढ़ें- कश्मीर से ज्यादा दिल्ली में ठंड, घाटी में शुष्क मौसम जारी; झेलम का जलस्तर सबसे निचले प्वाइंट पर

जयपुर की ओर प्लेन डायवर्ट

पीटीआई को दिल्ली हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे और दोपहर 12 बजे के बीच दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित कुल 10 उड़ानों को जयपुर की ओर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण विदेशी सेवाओं सहित लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं।

दृश्यता लगभग शून्य

सूत्रों ने बताया कि सुबह चार बजे से 10 बजे तक हवाईअड्डे पर दृश्यता लगभग शून्य थी। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान कोई उड़ान रवाना नहीं हुई और केवल 15 उड़ानें ही आईं। सामान्य मौसम की स्थिति में इस हवाई अड्डे पर प्रति घंटे लगभग 60 विमान आते-जाते हैं।

एयरलाइन ने क्या कहा

सूत्रों ने यह भी दावा किया कि 10 उड़ानों का मार्ग इसलिए बदला गया, क्योंकि संबंधित पायलट शून्य दृश्यता में विमानों को उतारने में प्रशिक्षित नहीं थे। सोशल मीडिया के माध्यम से, एयरलाइन ने कहा कि मौसम की प्रतिकूल स्थिति के कारण उनका उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ‘इंडिगो’ ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में कम दृश्यता और घने कोहरे का उसके परिचालन पर "व्यापक प्रभाव" पड़ा है।

पिछले साल का हाल

पिछले साल 25-28 दिसंबर के दौरान घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन काफी प्रभावित हुआ था। विभिन्न एयरलाइन की लगभग 60 उड़ानों का मार्ग बदला गया था।

नोटिस जारी

हाल में, विमानन नियामक डीजीसीए ने कम दृश्यता की स्थिति में विमान उतराने में प्रशिक्षित पायलटों को तैनात नहीं करने के लिए ‘एयर इंडिया’ और ‘स्पाइसजेट’ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited