Gangotri Dham: गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, श्रद्धालु यहां कर सकेंगे दर्शन और पूजन
Gangotri Dham Kapat Closed: गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, धर्माधिकारियों तथा सैकडों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह नौ बजे उदय बेला में शुरू हुई।
गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अन्नकूट के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए
सर्वप्रथम मां गंगा का मुकुट उतारा गया जिसके बाद अमृत बेला में स्वाती नक्षत्र प्रीतियोग में शुभ लग्न पर ठीक 12:01 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद किए गए।इस दौरान तीर्थ पुरोहित लगातार गंगा लहरी का पाठ करते रहे । कपाट बंद होने के बाद डोली में सवार होकर गंगा की भोगमूर्ति जैसे ही मंदिर परिसर से बाहर निकली तो पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
संबंधित खबरें
मुखबा में ही मां गंगा के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे
बैंड की धुन और परंपरागत ढोल दमाऊ की थाप के साथ तीर्थ पुरोहित गंगा की डोली को लेकर उनके शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव के लिए पैदल रवाना हुए। रात्रि विश्राम के लिए गंगा की डोली मुखबा से चार किमी पहले चंदोमति देवी के मंदिर में पहुंचेगी जहां से बृहस्पतिवार को उसे मुखबा के गंगा मंदिर ले जाया जाएगा ।श्रद्धालु आगामी छह माह तक मुखबा में ही मां गंगा के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे ।
केदारनाथ तथा यमुनोत्री के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे
बृहस्पतिवार को भैया दूज के अवसर पर केदारनाथ तथा यमुनोत्री के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे जबकि बदरीनाथ के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे ।सर्दियों में बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर—नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल अप्रैल—मई में फिर खोल दिए जाते हैं ।
चारधाम यात्रा के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं
गढ़वाल क्षेत्र की आर्थिकी की रीढ़ माने जाने चारधाम यात्रा के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं । कोविड के प्रतिबंध के चलते दो साल बाद चली नियमित चारधाम यात्रा के दौरान इस बार रिकार्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं । सरकारी आंकडों के अनुसार, इस वर्ष 24 अक्टूबर तक 43,09,634 यात्री चारधाम दर्शन के लिए आ चुके हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मालदीव के अपने समकक्ष से मिले राजनाथ सिंह, आपसी रिश्ते को और मजबूत बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई
Sambhal Mosque Row: स्थानीय अदालत 5 मार्च को करेगी जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले की सुनवाई
रमेश बिधूड़ी के 'गाल' वाली विवादित टिप्पणी पर सामने आया प्रियंका गांधी का बयान, कही यह बात
PM आवास में AAP नेताओं को नहीं मिली एंट्री, सौरभ भारद्वाज बोले-हम 'तेरा घर, मेरा घर' की बहस खत्म करने आए थे
भारत के NSA अजित डोवाल ने मलेशिया के सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात; आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बनी सहमति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited