समीक्षा अधिकारी पेपर लीक मामले में STF का एक्शन, मास्टरमाइंड समेत 16 के खिलाफ चार्जशीट दायर

ARO-RO Paper leak Case: आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा गत 11 फरवरी को हुई थी। पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से 2 मार्च को सिविल में लाइंस थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, आईटी एक्ट समेत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

Paper leak

आरओ पेपर लीक केस।

ARO-RO Paper leak Case: समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर लीक मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। पेपर लीक में मास्टरमाइंड समेत 16 के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई है। मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने अदालत में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा सहित 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ की जांच में आरोपियों के खिलाफ लगे सभी आरोप सही पाए गए हैं।

55 पेज का आरोप पत्र

मामले में एसटीएफ ने 55 पेज का आरोप पत्र और 1945 पेज की केस डायरी कोर्ट में पेश किया है। आरोपपत्र दाखिल हो जाने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ अब मुकदमा शुरू होगा। 15 आरोपी जेल में और एक जमानत पर है।

गत 11 फरवरी को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

बता दें कि आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा गत 11 फरवरी को हुई थी। पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से 2 मार्च को सिविल में लाइंस थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, आईटी एक्ट समेत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मुकदमे में एसटीएफ ने 35 लोगों को गवाह बनाया गया है।

पहले भी कई परीक्षाओं में सेंध लगा चुका है राजीव

रिपोर्टों के मुताबिक राजीव नयन कई पेपर लीक में शामिल रह चुका है। पेपर लीक के जरिए उसने खूब कमाई करते हुए अकूत संपत्ति बनाई है। बताया जाता ता है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उसके नाम एक मकान है एसटीएफ की टीम उसकी संपत्तियों के बारे में पता लगाते हुए आगे की कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी है। राजीव की तरह सुभाष ने भी कई शहरों में करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी बनाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited