होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'जिंदा नहीं रहने चाहिए Tipu Sultan के समर्थक', कर्नाटक BJP चीफ का बयान- खदेड़ कर वंशजों को पहुंचा दें जंगल

दरअसल, दक्षिण भारतीय सूबे कर्नाटक में मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान का मुद्दा लंबे समय से सियासी हलकों में रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल 2018 में सूबे के चुनावों में टीपू सुल्तान बनाम हनुमान का विवाद को हवा दी थी।

nalin kumar kateel on tipu sultannalin kumar kateel on tipu sultannalin kumar kateel on tipu sultan

कर्नाटक बीजेपी इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने टीपू सुल्तान से जुड़ा बयान दिया है। (फाइल)

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने कहा है कि 18वीं सदी में मैसूर के शासक टीपू सुल्तान को "मानने वालों और समर्थकों को लोगों को मार देना" चाहिए। टीपू के वंशज को खोज-खोज कर जंगलों में भेज दिया जाना चाहिए।

कोप्पल जिला के येलाबुर्गा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा- हम भगवान राम और हनुमान को मानने वाले हैं। हम उनकी पूजा करते हैं और उन्हीं के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था रखते हैं। हम टीपू के वंशज थोड़ी न हैं। चलिए, टीपू के वंशजों को उनके घर वापस भेजते हैं।

End Of Feed