छत्तीसगढ़ में बड़ी रेड! हाई-प्रोफाइल लोगों के ठिकानों पर सुबह धमक पड़ी ED टीम, IAS अफसर भी रडार पर

ED raids in Chattisgarh: ED raids in Chattisgarh: कहा जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम को बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बात दस्ता हरकत में आया और सुबह-सवेरे पूरी तैयारी के साथ रेड के लिए जा पहुंचा।

ed raids

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

ED raids in Chattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (11 अक्टूबर, 2022) को छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। ईडी के दस्ते ने सुबह सात बजे सूबे में करीब दर्जन भर लोकेशंस पर रेड डालीं। छापेमारी का आगाज राजधानी रायपुर से किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन ठिकानों पर छापे मारे गए, वे कथित तौर पर सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के करीबी हैं। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस बीच, समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट में बताया गया कि यह कथित आय से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला है, जिसमें बघेल के करीबी बताए जा रहे सरकारी अफसरों के 12 से अधिक स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की।

आईएएस अधिकारी जेपी मौर्य और रानू साहू के परिसर उन लोगों में थे, जिनके घर पर केंद्रीय धनशोधन रोधी एजेंसी ने छापेमारी की। ईडी की टीम भी तीन आईपीएस अधिकारियों के परिसर में पहुंची।

सूत्रों ने बताया कि चुनिंदा अफसरों, सीए और कारोबारियों, रायगढ़ के कलेक्टर रानू साहू, उनके पति और आईएएस अफसर माइनिंग सेक्रेट्री जेपी मौर्य, रायपुर और रायगढ़ में उनके आवास और रायगढ़ में कुछ कारोबारियों के यहां भी छापे मारे।

यही नहीं, दुर्ग, भिलाई और रायपुर में भी फिलहाल छापेमारी की गई। कहा गया कि वहां कुछ सीए के ठिकानों पर दबिश दी गई। वहीं, इससे पहले जब छापे मारे गए थे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे 'राजनीतिक छापेमारी' करार दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited