ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद दर्जनों ट्रेन कैंसिल, कईयों का रूट डायवर्ट; देखें पूरी लिस्ट

Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे की तस्वीरें काफी दर्दनाक हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Coromandel Express accident

ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द (स्क्रीन ग्रैब)

Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे की तस्वीरें काफी दर्दनाक हैं। इस रेल हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि देर रात हुए ट्रेन एक्सीडेंट के बाद से अब तक घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। करीब 600 से ज्यादा कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

ओडिशा में हुए इस हादसे के बाद कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। रेल कर्मी हादसे के बाद रूट को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं। बता दें, कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से चेन्नै सेंट्रल जा रही थी, इस दौरान जब ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन पर पहुंची तो उसकी मालगाड़ी से टक्‍कर हो गई। इसके चलते कोरोमंडल एक्‍सप्रेस के कुछ ड‍िब्‍बे पटरी से उतर गए, वहीं इस दौरान वहां पर एक दूसरी ट्रेन आ गई। इस ट्रेन से कोरोमंडल एक्‍सप्रेस के ड‍िब्‍बे टकरा गए बताया जा रहा है कि इसके चलते दोनों ट्रेनों के करीब 17 ड‍िब्‍बे पटरी से उतर गए।

यहां देखें कौन-कौन सी ट्रेनें हुई रद्द

ट्रेन नंबर ट्रेनतारीख
12666 कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस कन्याकुमारी से03.06.2023
08031बालासोर-भद्रक स्पेशल बालासोर से03.06.2023
08032भद्रक-बालासोर स्पेशल भद्रक से03.06.2023
08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल खड़गपुर से 03.06.2023
08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल भद्रक से 04.06.2023
18045शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस शालीमार से03.06.2023
20889हावड़ा-तिरुपत एक्सप्रेस हावड़ा से03.06.2023
12245 हावड़ा-बैंगलोर दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से 03.06.2023
12703हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस हावड़ा से 03.06.2023
22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 03.06.2023
22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से 03.06.2023
18038जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस जाजपुर रोड से03.06.2023
12891बांगिरिपोसी-पुरी एक्सप्रेस बंगिरिपोसी से04.06.2023
22890पुरी-दीघा एक्सप्रेस पुरी से03.06.2023
22889दीघा-पुरी एक्सप्रेस दीघा से04.06.2023
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
  • 12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस दिनांक 02.06.2023 को चेन्नई से जाखपुरा-जरोली होकर चलेगी।
  • 22641 त्रिवेंद्रम-शालीमार एक्सप्रेस 01.06.2023 को त्रिवेंद्रन से वाया विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • 22832 सत्य साईं प्रशांति निलयम-हावड़ा एक्सप्रेस 02.06.2023 को एसएसपीएन से विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • 22503 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस कन्याकुमारी से 01.06.2023 को विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • 18046 हैदराबाद-हावड़ा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस हैदराबाद से दिनांक 02.06.2023 को जाखपुरा-जारोली होकर चलेगी।
  • 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 02.06.2023 को आनंद विहार से चक्रधरपुर-जारोली-जखपुरा होकर चलेगी।
  • 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस कामाख्या से दिनांक 01.06.2023 को खड़गपुर-टाटा-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर सिटी-अंगुल-कटक होकर चलेगी।
  • 01.06.2023 को सिलचर से 12508 सिलचर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस खड़गपुर-टाटा-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटिलागढ़-विजयनगरम होकर चलेगी।
  • 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 01.06.2023 को खड़गपुर-टाटा-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटिलागढ़-विजयनगरम होकर चलेगी।
  • 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 02.06.2023 को नई दिल्ली से चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा-संबलपुर-अंगुल-कटक होकर चलेगी।
  • 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस आनंद विहार से दिनांक 02.06.2023 को डोंगापोसी-जरोली-जाखपुरा होकर चलेगी।
  • 22612 न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से दिनांक 02.06.2023 को राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-विजयनगरम होकर चलेगी
  • 07047 डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 02.06.2023 को राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-विजयनगरम होकर चलेगी।
  • 22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस 02.06.2023 को संतरागाछी से झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटिओलागढ़-विजयनगरम होकर चलेगी।
  • 18409 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस 02.06.2023 को शालीमार से वाया जारोली और जाखपुरा होकर चलेगी।
  • 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दीघा से दिनांक 02.06.2023 को झारसुगुड़ा-संबलपुर-अंगुल-कटक होकर चलेगी।
  • 22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस हावड़ा से दिनांक 02.06.2023 को वाया जरोली-जखपुरा होकर चलेगी।
  • 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल चेन्नई से 02.06.2023 को जाखपुरा और जारोली होकर चलेगी।
ट्रेन हादसे में जांच के आदेश

रेल मंत्रालय ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना की जांच के आदेश South Eastern जोन के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ( CRS) ए एम चौधरी करेंगे इस बड़ी ट्रेन दुर्घटना की जांच करेंगे। हादसे में घायलों को इलाज के लिए गोपालपुर, कांतापाडा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन हादसे के कारण करीब इस रूट से गुजरने वाली 92 और दूसरी ट्रेनों पर असर पड़ा है।

कैंसिल ट्रेनें : 43

डायवर्ट : 38

शॉर्ट टर्मिनेशन : 9

रीशेड्यूल: 1

आंशिक रूप से कैंसिल: 1

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited