पत्नी ने मांगी बिरयानी तो जला दिया जिंदा, जलती हुई महिला ने पति को ही दबोच लिया; दोनों की मौत
चेन्नई में बिरयानी को लेकर बुजुर्ग पति-पत्नी के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि दोनों की जान चली गई। पत्नी की मौत के अगले दिन ही पति की भी मौत हो गई। पति ने केरोसिन डालकर पत्नी को आग लगाई थी। जिसके बाद पड़ोसियों ने किसी तरह से इन दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
बिरयानी मांगने पर पत्नी को जलाया (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
चेन्नई में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां बिरयानी को लेकर एक पति-पत्नी के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि दोनों लड़कर मर गए। 75 वर्षीय व्यक्ति ने बिरयानी को लेकर बहस के बाद अपनी पत्नी को आग लगा दी। 50 फीसदी जली हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, सेवानिवृत्त भारतीय रेलवे अधिकारी करुणाकरण और उनकी 65 वर्षीय पत्नी पद्मावती चेन्नई के अयानवरम टैगोर नगर में रहते थे। दंपति के दो बेटे और दो बेटियां थीं। दंपति अपने घर में अकेले रह रहे थे।
घटना सात नवंबर की है। जब पति ने बाजार से बिरयानी मंगवाई थी और वो बिरयानी खा रहा था। इसी बीच पत्नी उसके पास आई और उसने भी बिरयानी खानी की इच्छा जताई, जिसपर पति ने बिरयानी देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों में बहस हुई और झगड़ा बढ़ गया। इसी बीच पति उठा और पत्नी पर किरोसिन छिड़कर आग लगा दी।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पत्नी के शरीर में जैसे ही आग लगी वो चिल्लाते हुए पति से लिपट गई। जिसके कारण पति भी जल गया। दोनों आग में बुरी तरह से झुलस गए थे। दोनों की चिल्लाने की आवाज जब पड़ोसियों ने सुनी तो घर का दरवाजा तोड़कर आग को बुझाया और अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान पहले पत्नी ने फिर पति ने दम तोड़ दिया। जांच के दौरान पहले पुलिस को लगा कि ये सुसाइड का मामला है, लेकिन मरने से पहले पत्नी ने पुलिस को दिए गए बयान में सारी कहानी कह सुनाई। जिसके बाद सारी सच्चाई सामने आ गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited