Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेन में मिल सकती है कंफर्म सीट, रेलवे ने दिल्ली से चलाई 195 स्पेशल ट्रेन
Indian Railway: छठ पूजा आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और बाकी जगहों पर जाने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ ट्रेनों में देखने को मिल रही है। छठ पूजा पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए कई यात्रियों ने काफी पहले ही कंफर्म सीट की बुकिंग करा ली थी। इस कारण लगभग सभी मुख्य ट्रेनों में इस समय सीट नहीं मिल रही है। इसलिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय किया है।
छठ पूजा के अवसर पर रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेनें
Chhath Puja: छठ पूजा से पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने रविवार को सुविधाओं का निरीक्षण किया और कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए इस साल दिल्ली क्षेत्र से 13 दिनों में 195 विशेष ट्रेनें चला रहा है। हम व्यवस्था के हिस्से के रूप में अतिरिक्त ट्रेनें चला रहे हैं। हम इस साल दिल्ली क्षेत्र से 13 दिनों में 195 विशेष ट्रेनें चला रहे हैं। आज दिल्ली से 70 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से 16 विशेष ट्रेनें हैं और 4 ट्रेनें अघोषित हैं। इन उपायों के जरिए हम यात्रियों को सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा, वे इस साल की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने छठ पूजा की भीड़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों से भी बातचीत की। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे ने गुरुवार को 160 से अधिक ट्रेनें चलाईं और रविवार को 170 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना है।
ये भी पढ़ें: छठ पूजा में क्या-क्या सामान लगता है, यहां चेक करें पूरी सामग्री लिस्ट
देश के कई प्रमुख महानगरों से चलाई गई स्पेशल ट्रेनें
कुमार ने कहा कि नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, मुंबई, बांद्रा, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है। छठ पूजा के दौरान अपने गृहनगर जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए कई ट्रेनें चला रहे हैं। कल हमने 160 से ज़्यादा ट्रेनें चलाईं और आज हमारी योजना 170 से ज़्यादा ट्रेनें चलाने की है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कर्मचारियों को तैनात किया गया है और रेल सेवक यात्रियों की किसी भी तरह की मदद के लिए मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं और लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए स्टेशनों पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कुमार ने कहा कि टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं। जो लोग कन्फर्म टिकट नहीं ले पा रहे हैं, वे अनारक्षित सीटों का लाभ उठा सकते हैं। हमने यात्रियों की अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है और वरिष्ठ और शारीरिक रूप से अक्षम नागरिकों की मदद के लिए रेल सेवक मौजूद हैं। छठ एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार सहित भारत के उत्तरी और पूर्वी भागों में मनाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
4 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़: जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज, मुस्लिम समुदाय ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 पर की चर्चा
Yogi Met PM: योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा से की मुलाकात
आतंकवादी संगठनों को कुचलें', श्रीनगर ग्रेनेड हमले के बाद एलजी मनोज सिन्हा के सख्त निर्देश
Viral Video: पुणे में सड़क पर पटाखे फोड़ रहा था युवक, तेज रफ्तार कार ने ऐसे कुचला
Waqf Board: 'वक्फ बोर्ड एक रियल एस्टेट कंपनी है', तिरुमाला ट्रस्ट प्रमुख ने ओवैसी पर किया पलटवार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited