Chhath Puja का खाली कुंड देख भड़कीं मेयर! फोन पर हड़काया- अगर ये न चला तो पाइप तुम्हारे लगा के चला दूंगी

दरअसल, गाजियाबाद की महापौर छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंची थीं। वह इस दौरान साहिबाबाद के वॉर्ड 37 शालीमार गार्डन के प्रयास पार्क विक्रम एन्क्लेव मे बने छठ घाट के पास थीं। उन्होंने घाट पर साफ सफाई की सही व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स, बंद/खराब पड़े समर सीवर और अन्य व्यवस्थाओ को लेकर अधिकारियो से फोन पर संपर्क करके तुरंत सही कराने का आदेश दिया।

ghaziabad mayor

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से मेयर आशा शर्मा।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से मेयर आशा शर्मा ने छठ पूजा से जुड़ा कुंड खाली देखा तो वह अपना आपा खो बैठीं। फौरन संबंधित अफसर को फोन लगा हड़काने लगीं और चेताते हुए दो टूक बोलीं- अगर यह पाइप न चला तो वह उसके सामने पाइप लगाकर चला देंगी।

दरअसल, गाजियाबाद की महापौर छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंची थीं। वह इस दौरान साहिबाबाद के वॉर्ड 37 शालीमार गार्डन के प्रयास पार्क विक्रम एन्क्लेव मे बने छठ घाट के पास थीं। उन्होंने घाट पर साफ सफाई की सही व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स, बंद/खराब पड़े समर सीवर और अन्य व्यवस्थाओ को लेकर अधिकारियो से फोन पर संपर्क करके तुरंत सही कराने का आदेश दिया।

घटना से जुड़ी 36 सेकेंड की क्लिप भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है। वीडियो में वह छठ वाले कुंड के पास नजर आ रही थीं। इस बीच, उनके पास कुछ लोग भी मौजूद थे, जो उनकी बात ध्यान से सुन रहे थे। वह फोन पर तभी कहने लगीं- दोनों कानों को खोल लो और मैल भरा हो तो उसे निकाल लो। अगर आज छह बजे तक यह पंप नहीं चला तो मैं तुम्हें चला दूंगी।

Chhath Puja: बदसलूकी कर बोले थे BJP सांसद- तू इसमें डुबकी लगा...अफसर ने अब नहा कर दिखाया, कहा- नदी है साफ

वह आगे बोलीं- मैं तुम्हें खड़ाकर के पाइप लगाकर चलवाऊंगी। अरे, छठ का प्रोग्राम है...आज शुरू हो गया है इनका कार्यक्रम, कल और परसों, दो दिन का त्यौहार है इनका। करवाते नहीं...आ जाओ, मैं यहीं खड़ी हूं। सारे काम छोड़कर इसको करो। कोई इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए।

पार्षद सरदार सिंह भाटी के मुताबिक, प्रयास पार्क विक्रम एन्क्लेव मे कई साल से छठी मैया का पर्व मनाया जा रहा है। आस-पास के हज़ारों लोग इस घाट पर छठ मैया की पूजा करने आते हैं, जबकि यहां की पूर्वांचल समिति सुंदर अच्छी व्यवस्था करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited