भ्रष्टाचारी BJP में जाकर ठीक हो जाते हैं, हनुमान जी पहले उन्हीं को सजा देंगे- PM मोदी के बयान पर CM बघेल का पलटवार
इस समय कांग्रेस और बीजेपी कई मुद्दों पर आमने सामने हैं, जिनमें से कुछ मुद्दों पर कांग्रेस को पूरे विपक्ष का सपोर्ट भी मिल रहा है। अडानी मामले में जेपीसी गठन की मांग से लेकर राहुल गांधी की सजा और सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर पिछले कुछ दिनों से हमलावर है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
बीजेपी(BJP) गुरुवार को अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर देशभर में भाजपा ने कार्यक्रम आयोजित किए हैं। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भाजपा और भगवान हनुमान की तुलना करते हुए कई बातें कहीं, जिस पर अब कांग्रेस की ओर से बड़ा पलटवार हुआ है। कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel ) ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी बीजेपी में जाते ही पाकसाफ हो जाते हैं, तो उनको हनुमान जी पहले सजा देंगे।
क्या कहा था पीएम मोदी ने
भाजपा के 44वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने भगवान हनुमान और भाजपा के बीच समानताएं बताईं और कहा कि पार्टी निस्वार्थ सेवा के आदर्शों में विश्वास करती है। उन्होंने कहा- "जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।"
भूपेश बघेल का पलटवार
पीएम मोदी के इस बयान को लेकर जब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर तंज कसते हुए पलटवार कर दिया। बघेल ने कहा- हनुमान जी तो सबके हैं। वो पूरे ज्ञान के, शक्ति के, भक्ति के भंडार हैं। उनके बराबर कोई दूसरा नहीं हैं। तो अन्याय जो करेगा, उसको सजा हनुमान जी देते हैं। जो भ्रष्टाचारी है, वो सब जहां भाजपा में जाते हैं, उसके बाद वो ठीक हो जाता है। तो हनुमान जी पहले उन्हीं को सजा देंगे।"
कई मुद्दों पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने
इस समय कांग्रेस और बीजेपी कई मुद्दों पर आमने सामने हैं, जिनमें से कुछ मुद्दों पर कांग्रेस को पूरे विपक्ष का सपोर्ट भी मिल रहा है। अडानी मामले में जेपीसी गठन की मांग से लेकर राहुल गांधी की सजा और सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर पिछले कुछ दिनों से हमलावर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited