रायपुर पहुंचे PM मोदी का भव्य स्वागत, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर CM बघेल ने किया सम्मानित

Chhattisgarh News : सीएम बघेल ने मंच पर उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह एवं अन्य उपहार भेंट किए। इस दौरान मंच पर दोनों नेताओं के बीच अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिली। इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन एवं सीएम बघेल ने पीएम मोदी की अगवानी की।

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को भव्य स्वागत हुआ। 7500 करोड़ रुपए लागत वाली परियोजनाओं का सौगात देने पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। सीएम बघेल ने मंच पर उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह एवं अन्य उपहार भेंट किए। इस दौरान मंच पर दोनों नेताओं के बीच अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिली। इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन एवं सीएम बघेल ने पीएम मोदी की अगवानी की।

2019 के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ गए पीएम

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम है। उन्होंने करीब 7,600 करोड़ रुपए की लागत वाली करीब 10 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। साल 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ में उनका यह पहला दौरा है। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में बने मंच पर पीएम मोदी सहित अन्य नेता मौजूद थे।

कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

रायपुर में आयोजित विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशान साधा। उन्होंने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला करने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस शराबबंदी का वादा करके उसे भूल गई। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ ATM की तरह है। यह पार्टी अपने वादू पूरे नहीं करती।

End Of Feed