Mirror Now Summit: किसानों के मुद्दों पर CM भूपेश बघेल ने केंद्र को सुनाई खरी-खोटी, जानिए क्या कहा

Bhupesh Baghel Slams Centre: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में आयोजित मिरर नाऊ समिट के मंच से किसानों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने किसानों के अधिकारों को लेकर रमन सिंह की सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने क्या कुछ कहा इस रिपोर्ट में पढ़िए।

CM Baghel

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर किया तीखा हमला।

Mirror Now Summit Chhattisgarh: मिरर नाऊ समिट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने किसानों और बाजरा के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने पूर्व की रमन सिंह सरकार पर सवाल खड़े किए और ये पूछा कि जब रमन सिंह ने किसानों को बोनस देने का वादा किया था तो क्या मोदी जी ने ऐसा करने से मना किया था?

डबल इंजन की सरकार पर सीएम बघेल ने ऐसे कसा तंज

एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डबल इंजन की सरकार पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में दोनों ही पार्टियों (भाजपा और कांग्रेस) को सत्ता में रहने का अवसर मिला। डबल इंजन की सरकार भी थी। वर्ष 2013 तक जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी, तो धान की खरीदी की तादाद बढ़ती गई। मगर जैसे ही डबल इंजन की सरकार आई तो बोनस भी मिलना बंद हो गया, धान की खरीदी का आंकड़ा भी साल 2013 से 2018 के बीच कम हो गया। सवाल ये उठता है कि बोनस देने के लिए रमन सिंह ने वादा किया था। तो मेरा सवाल ये है कि क्या मोदी जी ने यहां पर बोनस देने के लिए मना किया था?'

बाजरा, एमएसपी और धान के मुद्दे पर क्या बोले सीएम बघेल?

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बाजरा और एमएसपी के मुद्दे को लेकर बघेल ने केद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ये विश्वास जताया कि उनकी सरकार एक बार फिर राज्य में सत्ता में आएगी। बघेल ने धान और किसानों के अधिकारों से जुड़ी समस्याओं के लिए 'डबल इंजन सरकार' को जिम्मेदार ठहराया। सीएम कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बाजरा को बढ़ावा देने में छत्तीसगढ़ की नकल कर रहे हैं, क्योंकि सबसे बड़ी बाजरा मिल राज्य में है और उनकी सरकार पहले से ही इस क्षेत्र में काम कर रही है। सीएम ने कहा, ''वह हमारी नकल कर रहे हैं।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited