GST नियमों से छत्तीसगढ़ को नुकसान, जातिगत जनगणना आज की जरूरत- भूपेश बघेल

India Economic Conclave 2023: ​इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राज्य से किए हुए अपने वादों एवं योजनाओं को वह राज्य सरकार के आय के स्रोत की मॉनिटरिंग एवं वित्तीय अनुशासन के जरिए पूरा करते हैं। उन्होंने कहा, जीएसटी के मौजूदा नियम औद्योगीकरण पर बुरा प्रभाव डालते हैं। हमें इसका पूरा लाभ नहीं मिलता है। जहां उपभोक्ता वर्ग ज्यादा है वहां जीएसटी ज्यादा मिलती है।

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में भूपेश बघेल

India Economic Conclave 2023: इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023 के लिए टाइम्स नाउ के मैनेजिंग एडिटर निकुंज गर्ग के साथ बातचीत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, हम राज्य में इथेनॉल के प्लांट लगाना चाहते हैं और केंद्र सरकार से इसके लिए अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही।
उन्होंने कहा, हम केंद्र सरकार से कह रहे हैं कि आप इथेनॉल के रेट तय कर दीजिए। हम उसी रेट पर इसे इंडियन ऑयल को देंगे। उन्होंने कहा, अभी पेट्रोलियम में 20 प्रतिशत तक इथेनॉल मिलाया जा सकता है, लेकिन सिर्फ छह प्रतिशत ही मिलाया जा रहा है।

एमएसपी पर नहींं मिल रहा केंद्र का पूरा सहयोग

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023 में भूपेश बघेल ने कहा, राज्य से किए हुए अपने वादों एवं योजनाओं को वह राज्य सरकार के आय के स्रोत की मॉनिटरिंग एवं वित्तीय अनुशासन के जरिए पूरा करते हैं। सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि एमएसपी पर उन्हें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग नहीं मिलता है और इस बारे में वह केंद्र सरकार को कई बार पत्र लिख चुके हैं। बघेल ने कहा कि जीएसटी का पूरा लाभ छत्तीसगढ़ को नहीं मिल पाता। क्योंकि उनका राज्य बड़ा उपभोक्ता नहीं है।
End Of Feed