Chakradhar Festival: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ऐतिहासिक चक्रधर समारोह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ

Chakradhar Festival Raigarh Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रामलीला मैदान में 10 दिन तक चलने वाले ऐतिहासिक चक्रधर समारोह का 7 सितंबर की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुभारंभ किया

Chakradhar Festival Raigarh Chhattisgarh: चक्रधर समारोह में पहले दिन प्रख्यात अभिनेत्री, नृत्यांगना एवं सांसद हेमा मालिनी एवं उनकी टीम ने भरतनाट्यम पर रासबिहारी नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी, नृत्य नाटिका रासबिहारी की मनमोहक प्रस्तुति से कलाप्रेमी और दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे, इस प्रस्तुति के बीच में कई प्रसंगों के मध्य दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह के पहले दिन के अंतिम प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने क्षेत्र के आदिवासी भाई-बहनों के साथ जमकर नृत्य किया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने आदिवासी संस्कृति का सम्मान करते हुए उनके साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया और उनके साथ नृत्य करते हुए उत्सव का आनंद उठाया।
End Of Feed