Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ा हमला, किया IED ब्लास्ट, 10 DRG जवान शहीद

Chhattisgarh Naxal Attack News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ा हमला हुआ है,जिले के अरनपुर के पास जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी (IED) हमला हुआ है इसमें 10 DRG जवान शहीद हुए हैं और एक ड्राइवर भी शहीद हुआ है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बड़ा नक्सली हमला हुआ है

Chhattisgarh Naxal Attack and IED Blast : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा अरनपुर के पास बुधवार को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी (IED) हमला हुआ है, माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, बताते हैं कि वापसी के दौरान माओवादियों की ओर से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं।

संबंधित खबरें

सभी जवान एक वाहन में सवार थे और पेट्रोलिंग से लौट रहे थे, माओवादियों ने जवानों के लौटने वाले रास्ते पर पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे उनके पहुंचते ही ब्लास्ट कर दिया।

संबंधित खबरें

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों द्वारा किए गए IED हमले में 11 जवानों की जान जाने की खबर पर कहा, 'हमारे पास ऐसी सूचना है, यह बहुत ही दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, अपने अंतिम चरण में नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed