Naxal Encounter: नक्सलियों से सुरक्षाबलों ने ले लिया बदला! इधर सुकमा में ब्लास्ट हुआ, उधर धमतरी में कर दिया एनकाउंटर

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया था, जिसमें सीआरपीएम के कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए थे।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का एनकाउंटर

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के आईडी ब्लास्ट के कुछ देर बाद ही सुरक्षाबलों ने माओवादियों से बदला ले लिया है। छत्तीसगढ़ के धमतरी में सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों के घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में कई नक्सलियों के गोली लगने खबर है, हालांकि तलाशी अभियान में एक अभी तक एक नक्सली का शव मिला है। सोमवार को फिर से तलाशी अभियान शुरू की जाएगी।

अमझर और मुहकोट के जंगलों में एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। अधिकारी ने बताया कि खल्लारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहकोट-आमझर गांवों के पास जंगल में अपराह्न साढ़े तीन बजे तब मुठभेड़ शुरू हो गई, जब धमतरी के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के नेतृत्व में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी।

End Of Feed