Naxal Encounter: नक्सलियों से सुरक्षाबलों ने ले लिया बदला! इधर सुकमा में ब्लास्ट हुआ, उधर धमतरी में कर दिया एनकाउंटर
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया था, जिसमें सीआरपीएम के कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए थे।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का एनकाउंटर
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के आईडी ब्लास्ट के कुछ देर बाद ही सुरक्षाबलों ने माओवादियों से बदला ले लिया है। छत्तीसगढ़ के धमतरी में सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों के घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में कई नक्सलियों के गोली लगने खबर है, हालांकि तलाशी अभियान में एक अभी तक एक नक्सली का शव मिला है। सोमवार को फिर से तलाशी अभियान शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, 2 CRPF जवान शहीद
अमझर और मुहकोट के जंगलों में एनकाउंटर
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। अधिकारी ने बताया कि खल्लारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहकोट-आमझर गांवों के पास जंगल में अपराह्न साढ़े तीन बजे तब मुठभेड़ शुरू हो गई, जब धमतरी के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के नेतृत्व में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी।
जंगल में भाग गए नक्सली
वार्ष्णेय ने कहा- "गोलीबारी उस समय शुरू हुई जब गश्ती दल मुहकोट-आमझर जंगल की घेराबंदी कर रहा था। सुरक्षाबलों से घिरने के बाद नक्सली जंगल में भाग गए। इलाके की तलाशी में एक नक्सली के शव के साथ-साथ एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), माओवादी दस्तावेज और दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिलीं।”
इस साल छत्तीसगढ़ में मारे जा चुके हैं 133 नक्सली
उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है और इलाके में तलाशी अभियान सोमवार सुबह फिर से शुरू होगा। इस साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में 133 नक्सली मारे गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited