Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में भी मोदी ही होंगे BJP का चेहरा, 90 सीटों पर PM की नजर

Chhattisgarh Election: भाजपा की योजना, प्रारंभिक तौर पर छत्तीसगढ़ के सभी पांच संभागों में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभाएं करवाने की है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री की जनसभाओं की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है।

एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी

Chhattisgarh Election: राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना की तरह बीजेपी छत्तीसगढ़ में भी बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बीजेपी छत्तीसगढ़ में भी पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। पीएम मोदी अपनी रैलियों के जरिए कुल 90 सीटों को कवर करने की तैयारी में हैं।

बीजेपी की योजना

न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को चुनाव में हराकर सत्ता से बाहर करने के मिशन में जुटी भाजपा ने राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का अधिक से अधिक चुनावी लाभ हासिल करने की योजना बड़े पैमाने पर बना ली है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में पांच चुनावी सभाएं कर राज्य की सभी 90 विधान सभा सीटों के वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे।

End Of Feed