छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद; दोनों ओर से हो रही गोलीबारी

Chhattisgarh News: अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा में स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में संयुक्त सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इस बीच पांच नक्सलियों की मौत की खबर है।

Naxal Encounter

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों इस गोलीबारी में 5 नक्सलियों को मार गिराया है, उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया है। दल में जिला रिजर्व बल (डीआरजी), एसटीएफ और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह लगभग आठ बजे जब दल अबूझमाड़ क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि संयुक्त सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवानों के भी घायल होने की खबर है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।

End Of Feed