Chhattisgarh: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सली

Chhattisgarh: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं। बीजापुर जिले के पुलिस स्टेशन आवापल्ली के अंतर्गत मुरदंडा गांव से राज्य पुलिस और सीआरपीएफ 229 बटालियन द्वारा एक संयुक्त अभियान में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का पता लगाया गया है।

Chhattisgarh

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी दी।शर्मा ने कहा कि सुकमा में नक्सल रोधी अभियान में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है।उन्होंने रायपुर में संवाददाताओं को बताया कि अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं और तलाश अभियान अब भी जारी है।शर्मा के पास गृह विभाग भी है।छह जनवरी को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'नक्सलियों ने जो किया उसके बाद सुरक्षाबलों में भारी गुस्सा है।'

नक्सलियों द्वारा किए गए इस आईईडी विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और उनके वाहन के चालक की भी मौत हो गई थी।

शर्मा ने कहा, 'मैंने उनसे (सुरक्षाबलों से) मुलाकात की है। मैं दोहराता हूं कि हमारे जवानों की शक्ति और साहस से (नक्सल) खतरे को निर्धारित समय के भीतर खत्म कर दिया जाएगा।'

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर 1 जवान शहीद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यह संकल्प दोहराया था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर एक जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी।उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन- सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई) के कर्मी अभियान में शामिल थे।

इसके साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में नौ नक्सली मारे जा चुके हैं।नारायणपुर-दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों के छह जनवरी को समाप्त हुए तीन दिवसीय नक्सल रोधी अभियान के दौरान दो महिलाओं सहित पांच नक्सली मारे गए।

अधिकारियों के अनुसार, तीन जनवरी को रायपुर संभाग अंतर्गत गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था।

पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited