Chhattisgarh: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Chhattisgarh: बीजापुर के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई।

सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और जिला बल के जवान शामिल हैं।

बीजापुर में 3 नक्सली ढेर

अधिकारी ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। घटनास्थल से ऑटोमैटिक हथियार बरामद किया गया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की मुठभेड़ की पुष्टि की है। बीजापुर पुलिस ने कहा कि 3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और स्वचालित हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है। नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 नक्सली मारे जा चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed