Chhattisgarh : बीजापुर में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी, CRPF से लेकर STF भी ऑपरेशन में शामिल
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये इस ऑपरेशन में DRG, CRPF, कोबरा, STF, बस्तर फाइटर्स और बस्तरीया बटालियन के करीब 1 हजार से अधिक जवान शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के गंगालूर पीएस सीमा के अंतर्गत पिड़िया गांव के पास जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी चल रही है। जानकारी के अनुसार, DRG, CRPF, कोबरा, STF, बस्तर फाइटर्स और बस्तरीया बटालियन के करीब 1 हजार से अधिक जवान ऑपरेशन में शामिल है। एसपी ने कहा कि जवानों से संपर्क होने के बाद ही पूरी घटना की जानकारी दी जाएगी।
पहले भी कई बार बीजापुर में हो चकी है मुठभेड़
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में इससे पहले भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में के दौरान क्रॉस फायरिंग में छह माह की बच्ची की मृत्यु हो गई तथा उसकी मां घायल हो गई। वहीं, मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुतवंडी गांव के निकट शाम करीब पांच बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान क्रास फायरिंग में मुतवंडी गांव की छह माह की बच्ची की मृत्यु हो गई तथा उसकी मां के हाथ में गोली लग गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited