Chhattisgarh Tiger Reserve: छत्तीसगढ़ को मिला देश का 56वां टाइगर रिजर्व: गुरु घासीदास-तमोरपिंगला टाइगर रिजर्व
Chhattisgarh Tiger Reserve: छत्तीसगढ़ ने वन्यजीव संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। गुरु घासीदास-तमोरपिंगला क्षेत्र को देश के 56वें टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया है।

छत्तीसगढ़ को मिला देश का 56वां टाइगर रिजर्व
Chhattisgarh Tiger Reserve: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत बाघ संरक्षण में नए मील के पत्थर छू रहा है। छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को 56वें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया है। गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व 2,829 वर्ग किमी में फैला हुआ है।
यह नया टाइगर रिजर्व न केवल बाघों के संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि वन्यजीवों और उनके आवास के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके माध्यम से जैव विविधता को संरक्षित करते हुए हरित और उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Video: बाघिन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया शख्स, मोबाइल कैमरा ऑन करते ही जो हुआ यकीन नहीं कर पाएंगे
इस ऐतिहासिक कदम पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु घासीदास-तमोरपिंगला टाइगर रिजर्व छत्तीसगढ़ को वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। यह न केवल राज्य के पर्यावरण संरक्षण प्रयासों को सशक्त करेगा, बल्कि पर्यटन और स्थायी विकास को भी प्रोत्साहन देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

DMK के समर्थन से कमल हासन राज्यसभा में एंट्री को तैयार, सीएम स्टालिन ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

सुप्रीम कोर्ट ने रिज एरिया मे पेड़ काटने के लिए जिम्मेदार DDA अधिकारी पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया

कल से 4 राज्यों में PM मोदी का तूफानी दौरा, विकास योजनाओं की देंगे सौगात, जनसभा भी करेंगे

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद ड्रोन तकनीक पर फोकस तेज, सेना प्रमुख ने देखा स्वदेशी हथियारों का लाइव प्रदर्शन

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकती है सरकार, जज के दिल्ली स्थित घर से बरामद हुआ था अधजला कैश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited