छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, गरीब परिवारों को नए साल से अगले 5 साल तक मिलेगा मुफ्त चावल
Chhattisgarh News: बता दें कि चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके आदिवासी नेता विष्णु देव साय (59) नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना था।
विष्णु देव साय
Free Rice for Poor in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को नए वर्ष से अगले पांच साल तक मुफ्त चावल देने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कदम से 67 लाख से अधिक लाभार्थियों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि राज्य में उचित मूल्य दुकानों से गरीब परिवारों को नए साल जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक चावल निःशुल्क मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश के बाद राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिया है।
विष्णु देव साय ने किए वादे
बता दें कि चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके आदिवासी नेता विष्णु देव साय (59) नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना था। विधायक दल की बैठक के बाद साय ने मीडिया से कहा था कि उनकी पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी। मुख्यमंत्री के रूप में मैं पार्टी के चुनाव पूर्व वादों को पूरा करने की कोशिश करूंगा, जो सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी थी।
साय ने कहा था कि पांच वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के 18 लाख लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित थे। इन लाभार्थियों के लिए 18 लाख घरों को मंजूरी देना राज्य में पहला काम होगा। उन्होंने कहा कि25 दिसंबर को, छत्तीसगढ़ राज्य के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर, दो वर्षों के लिए धान खरीद का बोनस, जो पिछली भाजपा सरकार (2013-2018) के दौरान लंबित था, किसानों को दिया जाएगा। साय ने कहा था कि मोदी जी की सभी गारंटी, हमारे चुनावी वादे अगले पांच साल में पूरे हो जाएंगे। (Bhasha Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited