Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मारे गए पांच माओवादी
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी देखने को मिली है। छत्तीसगढ़ में इस साल 139 नक्सली मारे जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल एनकाउंटर (फाइल फोटो)
- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का एनकाउंटर
- नारायणपुर जिले के कोहकामेटा में एनकाउंटर
- हाल के दिनों में मारे गए दर्जनों नक्सली
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में पांच नक्सली मारे गए हैं।
कोहकामेटा में नक्सलियों का एनकाउंटर
नारायणपुर पुलिस ने इस एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। सर्च ऑपरेशन जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के पहाड़ी जंगलों में विभिन्न सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने आगे बताया कि तलाशी अभियान जारी है।
अभियान में कौन-कौन से बल शामिल
इस अभियान में विभिन्न जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अभियान रविवार को शुरू किया गया था।
मारे जा चुके 139 नक्सली
बता दें कि इस साल सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 139 नक्सली मारे जा चुके हैं। बस्तर संभाग में 136 नक्सली मारे गए, जिसमें सात जिले शामिल हैं, जबकि रायपुर संभाग के धमतरी जिले में दो अन्य मारे गए। ताजा मुठभेड़ वाला जिला नारायणपुर भी बस्तर संभाग में ही आता है। इससे पहले 15 जून को नारायणपुर जिले में हुई मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए थे। हालांकि, मुठभेड़ में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एक जवान भी शहीद हो गया था। इससे पहले 5 जून को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए थे और 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर सात नक्सली मारे गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited