Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, मारे गए पांच माओवादी

Chhattisgarh Naxal Encounter: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया और तीन नक्सली घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवान आज जब गोबेल क्षेत्र में थे, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का एनकाउंटर

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है। नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और जिला रिजर्व ग्रुप (DRG) के जवानों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए, 3 जवान घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर स्थित मुंगेडी और गोबेल क्षेत्र में भेजा गया था।

गुरुवार रात ऑपरेशन पर निकले सुरक्षाबल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया और तीन नक्सली घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवान आज जब गोबेल क्षेत्र में थे, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, दोनों ओर से दिन भर रूक-रूककर गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक पांच नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, इस घटना में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।

End Of Feed