Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर में नक्‍सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मद्देड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बद्देपारा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि मद्देड थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बद्देपारा के करीब था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

घटनास्थल के आसपास मुठभेड़ अब भी जारी

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने अभी तक दो नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। इस घटना में कुछ अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। जानकारी अनुसार इस मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े कैडर के मारे जाने की भी खबर है। बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। घटनास्थल के आसपास मुठभेड़ अब भी जारी है। एएसपी चंद्रकांत ने बताया कि सुबह डीआरजी के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो नक्सली के मारे गये है। बता दें, पिछले शनिवार को भी बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका व कमकानार के जंगल में हुए मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) ने दो नक्सलियों को मार गिराया था।

End Of Feed