छत्तीसगढ़: बीजापुर में CRPF कैंप पर बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल
Chhattisgarh Naxalite attack: सुकमा-बीजापुर जिले के सीमावरृती टेकलगुड़ेम गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप को नक्सलियों ने निशाना बनाया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। वहीं घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीजापुर में सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला
Chhattisgarh Naxalite attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया है, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। वहीं इस हमले में 14 जवान घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हमला सुकमा-बीजापुर जिले के सीमावरृती टेकलगुड़ेम गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप पर किया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमले की सूचना के बाद बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके की घेराबंदी भी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की तलाशी शुरू कर दी गई है।
आज ही स्थापित किया गया था सुरक्षा कैंप
जानकारी के मुताबिक, सुकमा के जगरगुण्डा इालाके में आज ही सुरक्षा कैंप को स्थापित किया गया था। कैंप स्थापित होने के बाद सीआरपीएफ के कोबरा जवाब सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया, जिसके बाद सीआरपीएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान गोली लगने से शहीद हो गए। वहीं 14 घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited