छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, चुनाव ड्यूटी में तैनात CRPF जवान घायल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है, उनमें ज्यादातर संवेदनशील और नक्सल प्रभावित सीटें शामिल हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाल के 12 विधानसभा क्षेत्रों में सीआरपीएफ के 40 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान घायल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया गया है, जिसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। बता दें, सुकमा वह संवेदनशील इलाका है, जहां आज मतदान कराए जा रहे हैं।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया है कि घायल जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था, फिलहाल उसे इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला सुकमा के टोंडामरका इलाके में हुआ, जहां नक्सलियों ने छिपाकर एक IED ब्लास्ट को अंजाम दिया।

20 सीटों पर हो रहा मतदान

छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है, उनमें ज्यादातर संवेदनशील और नक्सल प्रभावित सीटें शामिल हैं। ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं और चुनाव कर्मियों को भी हेलिकॉप्टर के जरिए बूथों तक पहुंचाया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुकमा, बीजापुर, दंतोवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर जिलों के 156 मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से केंद्रों तक भेजा गया है।

End Of Feed