Chhattisgarh: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सली

Chhattisgarh: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं। बीजापुर जिले के पुलिस स्टेशन आवापल्ली के अंतर्गत मुरदंडा गांव से राज्य पुलिस और सीआरपीएफ 229 बटालियन द्वारा एक संयुक्त अभियान में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का पता लगाया गया है।

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी दी।शर्मा ने कहा कि सुकमा में नक्सल रोधी अभियान में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है।उन्होंने रायपुर में संवाददाताओं को बताया कि अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं और तलाश अभियान अब भी जारी है।शर्मा के पास गृह विभाग भी है।छह जनवरी को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'नक्सलियों ने जो किया उसके बाद सुरक्षाबलों में भारी गुस्सा है।'

नक्सलियों द्वारा किए गए इस आईईडी विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और उनके वाहन के चालक की भी मौत हो गई थी।

शर्मा ने कहा, 'मैंने उनसे (सुरक्षाबलों से) मुलाकात की है। मैं दोहराता हूं कि हमारे जवानों की शक्ति और साहस से (नक्सल) खतरे को निर्धारित समय के भीतर खत्म कर दिया जाएगा।'

End Of Feed