Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की भाजपा ने लिस्ट जारी की है। कुल 47 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

भाजपा ने महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की

छत्तीसगढ़ भाजपा ने रविवार को सभी 10 नगरीय निकाय चुनावों के लिए महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में अपने उम्मीदवारों का चयन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अनुमति एवं प्रदेश चुनाव चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर पालिका निगम, महापौर पद के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की घोषणा की है।"

भाजपा की ओर से जारी इस लिस्ट के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर से मीनल चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, दुर्ग से अलका बाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, धमतरी से जगदीश रामू वोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ से जीवर्धन चौहान, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, अंबिकापुर से मंजूषा भगत, चिरमिरी से राम नरेश राय को उम्मीदवार बनाया गया है।

End Of Feed