छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली व पुलिस के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेरा पूरा इलाका

Bijapur Naxalites Encounter: अधिकारियों के मुताबिक, बीजापुर में देर रात से नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका घेर लिया है। मौके पर एसडीआरएफ डीआईजी व बीजापुर एसपी भी मौजूद हैं।

Bijapur Chhattisgarh encounter

Bijapur Chhattisgarh encounter

Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों व पुलिस के बीच एक बार फिर मुठभेड़ की खबर है। बताया जा रहा है कि देर रात से दोनों ओर से फायरिंग जारी है, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका घेर लिया है। मौके पर एसडीआरएफ डीआईजी व बीजापुर एसपी भी मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बता दें, दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने यहां कैंप बनाया था, जिस पर नक्सलियों ने फायरिंग की थी। सुरक्षाबलों ने इसका जवाब दिया, जिसके बाद अब एक बार फिर मुठभेड़ हुई है।

सामान छोड़कर भागे नक्सली

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली भागने में कामयाब हुए। वह अपना सामान छोड़कर भागे, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में बरामदगी की है। अधिकारियों के मुताबिक, पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited