छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक! नारायणपुर में IED ब्लास्ट; बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 22 नक्सली, एक जवान की मौत
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों का तांडव देखने को मिला है। जहां एक ओर बीजापुर मे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर हो गए और एक जवान की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों ने आज नारायणपुर के अबूझमाड़ में IED ब्लास्ट किया।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एक जवान की मौत। (फाइल फोटो)
Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए, जबकि कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने 4 नक्सलियों को ढेर किया। इस तरह दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 22 नक्सली मारे गए हैं।
नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाने से नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 18 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान ने भी जान गंवाई है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और तलाश अभियान जारी है।
नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट
नारायणपुर पुलिस ने एक बयान में ये बताया है कि नक्सलियों ने आज अबूझमाड़ में IED ब्लास्ट किया। ब्लास्ट की वजह से एक जवान और एक अधिकारी की आंखों में धूल और मिट्टी घुस गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ऑपरेशन एरिया से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार IED ब्लास्ट में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। ऑपरेशन एरिया में सर्चिंग जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस कार्रवाई पर सुरक्षाबलों के अदम्य साहस और जज़्बे की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार नक्सल उन्मूलन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर जवान नक्सलवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता हासिल कर रहे हैं। यह विजय उनके परिश्रम, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। हालांकि, इस अभियान में बीजापुर की मुठभेड़ के दौरान डीआरजी के एक जवान ने वीरगति प्राप्त की। मुख्यमंत्री साय ने उनकी शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

बंगाल के मालदा में सामान्य हो रहे हालात; अब तक 50 गिरफ्तार, दो समुदायों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट बंद

संसद में चर्चा को रोकने के लिए अपनाए जा रहे हैं हथकंडे, प्रियंका वाड्रा का मोदी सरकार पर निशाना

संभलवासी ध्यान दें.. नवरात्रि पर खुले में मीट बेचने पर रोक, उल्लघंन पर होगी कार्रवाई, अलर्ट मोड पर प्रशासन

BJP की सांठगांठ के कारण बैंकिंग क्षेत्र संकट में, जूनियर कर्मचारी परेशान, राहुल ने बोला सरकार पर हमला

ISRO का एक और कमाल, LVM3 के लिए सेमीक्रायोजेनिक इंजन बनाने की दिशा में मिली अहम कामयाबी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited