वे महिला सम्मान, संजीवनी योजना से बुरी तरह परेशान हैं, अतिशी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार...केजरीवाल का दावा
केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से घबरा गए हैं। उन्होंने आतिशी को एक मनगढ़ंत मामले में अगले कुछ दिनों में गिरफ्तार करने की योजना बनाई है।
केजरीवाल का नया दावा
Arvind Kejriwal- दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ नई-नई योजनाओं की लॉन्चिंग और सियासी बयानबाजी जोरों पर है। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को जल्द ही एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि कुछ लोग सरकार की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कल्याणकारी पहल की घोषणा से परेशान हैं। एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि आप के शासन के एजेंडे को पटरी से उतारने के लिए आप नेताओं पर छापे मारे जाएंगे।
केजरीवाल का दावा, मारे जाएंगे छापे
केजरीवाल ने इस मुद्दे पर अधिक जानकारी देने और जनता के लिए काम करने के पार्टी के प्रयासों में बाधा डालने के प्रयासों को सामने लाने के लिए दोपहर 12 बजे एक संवाददाता सम्मेलन की भी घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, कुछ लोग महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से घबरा गए हैं। उन्होंने आतिशी को एक मनगढ़ंत मामले में अगले कुछ दिनों में गिरफ्तार करने की योजना बनाई है। उससे पहले आप के वरिष्ठ नेताओं पर छापेमारी की जाएगी।
आप ने की कई घोषणाएं
आप ने अगले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। महाराष्ट्र की लाडली बहना योजना की तर्ज पर महिला सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा। केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर आप सरकार दोबारा चुनी गई तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।
संजीवनी योजना में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के दिल्ली निवासियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल का प्रावधाव है। यह योजना सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के चिकित्सा खर्चों को कवर करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited