'खजांची' हुआ बड़ा, अखिलेश यादव ने उठाई उसकी जिम्मेदारी, जानें 'नोटबंदी' से जुड़ा है ये माजरा
demonetisation boy khajanchi: साल 2016 में नोटबंदी की लाइन में जन्म लेने पर मजबूर बच्चा 'खजांची' अब बड़ा हो गया है, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई है।
नोटबंदी में एटीएम पर लगी लाइनें (फाइल फोटो)
नोटबंदी (Demonetisation) साल 2016 में लागू की गई थी, उस दौरान लोगों ने क्या क्या परेशानियां नहीं झेली, ATM की लाइनों पर लोगों को वो हूजूम जुटता था जिसकी मिसाल बिरले ही दिखी हो और एटीएम की लाइनों में घंटों लगने के बाद कुछ पैसै आप निकाल पाते थे वो भी अपने पैसे जिसे निकालने के लिए आपको खासी कवायद करनी पड़ती थी।
ऐसे ही नोटबंदी दौर में कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के एक एटीएम की लाइन में जन्म लेने वाला बच्चा अब स्कूल जाने लगा है, उसे अनोखा नाम 'खजांची' दिया गया था जिसके कारण वो खासी चर्चा में रहा और अभी भी है।
कानपुर देहात के इस बच्चे की मदद के लिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आगे आए हैं और वह अब उसकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाएंगे इसकी जानकारी अखिलेश यादव ने दी है।
अखिलेश यादव ने लिखा-नोटबंदी की लाइन में जन्म लेने पर मजबूर ‘खजांची’ अब बड़ा हो गया है, उसकी ग़रीबी उसके विकास में बाधा न बने, इसीलिए हमने उसकी पढ़ाई पूरी कराने की ज़िम्मेदारी ली है।
अखिलेश यादव उसी वक्त से इस बच्चे के परिवार के संपर्क में थे और ATM की लाइन में गर्भवती महिला के खड़े होने और फिर वहीं बच्चा जन्म देने के मामले पर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर खासा अटैक किया था।
खजांची अब स्कूल जाने लगा है
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद बच्चे की मां और पिता अखिलेश से मिलने सैफई पहुंचे थे, उसी वक्त बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला अखिलेश ने लिया, इसके बाद से खजांची अब स्कूल जाने लगा है।
समाजवादी पार्टी खजांची का जन्मदिन भी मनाती आई है
वहीं समाजवादी पार्टी खजांची का जन्मदिन भी मनाती आई है पिछले साल एक वीडियो भी सामने आया था जहां अखिलेश खजांची का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए थे और तमाम सपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर भागीदारी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited