'खजांची' हुआ बड़ा, अखिलेश यादव ने उठाई उसकी जिम्मेदारी, जानें 'नोटबंदी' से जुड़ा है ये माजरा

demonetisation boy khajanchi: साल 2016 में नोटबंदी की लाइन में जन्म लेने पर मजबूर बच्चा 'खजांची' अब बड़ा हो गया है, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई है।

नोटबंदी में एटीएम पर लगी लाइनें (फाइल फोटो)

नोटबंदी (Demonetisation) साल 2016 में लागू की गई थी, उस दौरान लोगों ने क्या क्या परेशानियां नहीं झेली, ATM की लाइनों पर लोगों को वो हूजूम जुटता था जिसकी मिसाल बिरले ही दिखी हो और एटीएम की लाइनों में घंटों लगने के बाद कुछ पैसै आप निकाल पाते थे वो भी अपने पैसे जिसे निकालने के लिए आपको खासी कवायद करनी पड़ती थी।

संबंधित खबरें

ऐसे ही नोटबंदी दौर में कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के एक एटीएम की लाइन में जन्म लेने वाला बच्चा अब स्कूल जाने लगा है, उसे अनोखा नाम 'खजांची' दिया गया था जिसके कारण वो खासी चर्चा में रहा और अभी भी है।

संबंधित खबरें

कानपुर देहात के इस बच्चे की मदद के लिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आगे आए हैं और वह अब उसकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाएंगे इसकी जानकारी अखिलेश यादव ने दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed