चिमटे से दनादन देने वाले नागा साधु से लेकर आईआईटियन बाबा तक, ये हैं महाकुंभ के वायरल 'नगीने'

Maha Kumbh 2025 : इस महाकुंभ में हर्षा रिछारिया छाई हुई हैं। उनकी साध्वी वेशभूषा, आध्यात्म के प्रति उनकी आस्था और समर्पण की चर्चा के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की भी चर्चा खूब हो रही है। उत्तराखंड की 30 वर्षीय महिला (हर्षा रिछारिया) ने महाकुंभ मेले में रथ पर सवार होकर लोगों का ध्यान खींचा। रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की का वीडियो भी वायरल हुआ है।

महाकुंभ में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

मुख्य बातें
  • महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं
  • इस महाकुंभ में ज्ञान, आध्यात्म और संस्कृति का अद्भुत संगम हो रहा है
  • कुछ लोग अपने व्यवहार और 'चमत्कार' की वजह से वायरल भी हो रहे हैं

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ देश-दुनिया में छाया हुआ है। हर तरफ इसकी चर्चा और बखान हो रही है। खासकर सोशल मीडिया के जितने भी मंच हैं, वे नागा साधुओं से लेकर अनूठे किस्से और धर्म-आध्यात्म की बातों से अटे पड़े हैं। इस महाकुंभ में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी एक खास पहचान बन गई है। सोशल मीडिया पर इन पर बने रील्स खूब देखे और पसंद किए जा रहे हैं। हर दिन इन पर कोई न कोई वीडियो बन रहा है, और इनके बारे में जुड़ी जानकारियां आ रही हैं। यहां हम वायरल हुए इस महाकुंभ के कुछ ऐसे ही 'नगीनों' की चर्चा करेंगे।

चिमटा वाले बाबा

महाकुंभ में चिमटे से कूटने वाले बाबा का वीडियो खूब वायरल हुआ है। एक यूट्यूबर नागा बाबा से सवाल करता है कि आप कौन-सा 'भजन' करते हैं? इस सवाल पर बाबा तमतमा उठे और बिना कुछ सोचे-समझे चिमटा उठा लिया। गुस्से में उन्होंने यूट्यूबर को मारते हुए पंडाल से बाहर निकाल दिया। दरअसल 13 जनवरी को महाकुंभ में हठयोगी महंत महाकाल गिरि अद्भुत अपने शिविर में थे कि तभी एक यूट्यूबर उनका इंटरव्यू लेने आ गया। इंटरव्यू की शुरुआत में यूट्यूबर ने नागा साधु से सामान्य सवाल पूछे लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब यूट्यूबर ने उनसे पूछा कि आप कौन-सा 'भजन' करते हैं? यह सवाल सुनने के बाद बाबा एकदम गुस्से से लाल हो गए और सवाल पूछने वाले यूट्यूबर पर अपना चिमटा लेकर टूट पड़े।

baba

हर्षा रिछारिया

इस महाकुंभ में हर्षा रिछारिया छाई हुई हैं। उनकी साध्वी वेशभूषा, आध्यात्म के प्रति उनकी आस्था और समर्पण की चर्चा के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की भी चर्चा खूब हो रही है। उत्तराखंड की 30 वर्षीय महिला (हर्षा रिछारिया) ने महाकुंभ मेले में रथ पर सवार होकर लोगों का ध्यान खींचा। हर्षा रिछारिया की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते ही उन्हें सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जाने लगा।

End Of Feed