चिमटे से दनादन देने वाले नागा साधु से लेकर आईआईटियन बाबा तक, ये हैं महाकुंभ के वायरल 'नगीने'
Maha Kumbh 2025 : इस महाकुंभ में हर्षा रिछारिया छाई हुई हैं। उनकी साध्वी वेशभूषा, आध्यात्म के प्रति उनकी आस्था और समर्पण की चर्चा के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की भी चर्चा खूब हो रही है। उत्तराखंड की 30 वर्षीय महिला (हर्षा रिछारिया) ने महाकुंभ मेले में रथ पर सवार होकर लोगों का ध्यान खींचा। रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की का वीडियो भी वायरल हुआ है।
महाकुंभ में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
मुख्य बातें
- महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं
- इस महाकुंभ में ज्ञान, आध्यात्म और संस्कृति का अद्भुत संगम हो रहा है
- कुछ लोग अपने व्यवहार और 'चमत्कार' की वजह से वायरल भी हो रहे हैं
Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ देश-दुनिया में छाया हुआ है। हर तरफ इसकी चर्चा और बखान हो रही है। खासकर सोशल मीडिया के जितने भी मंच हैं, वे नागा साधुओं से लेकर अनूठे किस्से और धर्म-आध्यात्म की बातों से अटे पड़े हैं। इस महाकुंभ में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी एक खास पहचान बन गई है। सोशल मीडिया पर इन पर बने रील्स खूब देखे और पसंद किए जा रहे हैं। हर दिन इन पर कोई न कोई वीडियो बन रहा है, और इनके बारे में जुड़ी जानकारियां आ रही हैं। यहां हम वायरल हुए इस महाकुंभ के कुछ ऐसे ही 'नगीनों' की चर्चा करेंगे।
चिमटा वाले बाबा
महाकुंभ में चिमटे से कूटने वाले बाबा का वीडियो खूब वायरल हुआ है। एक यूट्यूबर नागा बाबा से सवाल करता है कि आप कौन-सा 'भजन' करते हैं? इस सवाल पर बाबा तमतमा उठे और बिना कुछ सोचे-समझे चिमटा उठा लिया। गुस्से में उन्होंने यूट्यूबर को मारते हुए पंडाल से बाहर निकाल दिया। दरअसल 13 जनवरी को महाकुंभ में हठयोगी महंत महाकाल गिरि अद्भुत अपने शिविर में थे कि तभी एक यूट्यूबर उनका इंटरव्यू लेने आ गया। इंटरव्यू की शुरुआत में यूट्यूबर ने नागा साधु से सामान्य सवाल पूछे लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब यूट्यूबर ने उनसे पूछा कि आप कौन-सा 'भजन' करते हैं? यह सवाल सुनने के बाद बाबा एकदम गुस्से से लाल हो गए और सवाल पूछने वाले यूट्यूबर पर अपना चिमटा लेकर टूट पड़े।
baba
हर्षा रिछारिया
इस महाकुंभ में हर्षा रिछारिया छाई हुई हैं। उनकी साध्वी वेशभूषा, आध्यात्म के प्रति उनकी आस्था और समर्पण की चर्चा के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की भी चर्चा खूब हो रही है। उत्तराखंड की 30 वर्षीय महिला (हर्षा रिछारिया) ने महाकुंभ मेले में रथ पर सवार होकर लोगों का ध्यान खींचा। हर्षा रिछारिया की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते ही उन्हें सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जाने लगा।
harsha
रिछारिया का दावा है कि वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज की शिष्या हैं। सनातन धर्म से उनका खास लगाव ही उन्हें महाकुंभ में खींच लाया है। उन्होंने कहा कि उनके पास शोहरत और पैसा था, लेकिन आज वह जहां हैं, वहां शांति हैं। रिछारिया के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि, अपने बारे में सोशल मीडिया और चैनलों पर चल रही बातों को लेकर वह परेशान हैं। उन्होंने महाकुंभ से वापस उत्तराखंड जाने का फैसला किया है।
harsha
आईआईटियन बाबा
महाकुंभ में आईआईटियन बाबा भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। बाबा का असली नाम अभय सिंह है और वह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। बचपन से ही पढ़ाई में तेज अभय ने दिल्ली से आईआईटी परीक्षा की तैयारी की। इसके बाद उन्हें मुंबई आईआईटी में दाखिला मिला। यहां से उन्होंने मास्टर्स आफ डिजाइनिंग का कोर्स किया।
Abhay Singh
अभय दिल्ली और कनाडा में नामी-गिरामी कंपनियों में नौकरी कर चुके हैं लेकिन कॉरपोरेट की नौकरी उन्हें नहीं भाई। आध्यात्म में उनकी दिलचस्पी उन्हें चकाचौंध से दूर सनातन धर्म की तरफ ले आई। वह विज्ञान से आध्यात्म ज्ञान की यात्रा पर निकल गए। महाकुंभ से पहले वह अनजान थे लेकिन उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ। उनकी योग्यता और ज्ञान की चर्चा अब खूब हो रही है।
indore
रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की
महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके एक वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस लड़की की खूबसूरती की काफी चर्चा हो रही है। यह लड़की मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। एक यूजर ने माला बेचती इस लड़की का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि 'प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई सुंदर लड़की। इंदौर की रुद्राक्ष माला बेचने वाली इस लड़की ने इंटरनेट पर मचाई हलचल। उसकी कजरारी आंखें और मुस्कान ने सबका दिल छू लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited