आतंकियों के साथ फिर खड़ा हुआ चीन, UN में साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव को रोका

चीन ने अमेरिका और भारत के उस प्रस्ताव को यूएन में पास होने से रोक दिया है, जिसमें 26/11 के हमलों में वांछित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की बात कही गई थी।

साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को चीन ने रोका (फोटो- FBI&BCCL)

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि वो दहशतगर्दों के साथ है, आतंकियों के साथ है। चीन ने अमेरिका और भारत के उस प्रस्ताव को यूएन में पास होने से रोक दिया है, जिसमें 26/11 के हमलों में वांछित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की बात कही गई थी।

क्या था प्रस्ताव

चीन ने यह काम पाकिस्तान के कहने पर किया है। चीन इससे पहले भी कई पाकिस्तानी आतंकियों को यूएन में बचाते आया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आतंकवादी के रूप में मीर को काली सूची में डालने, उसकी संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका-भारत ने ये प्रस्ताव लाया था।

पिछले साल भी लगाया था अडंगा

पिछले साल सितंबर में भी चीन ने संयुक्त राष्ट्र में मीर को आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया था। बीजिंग ने अब प्रस्ताव को रोक दिया है।

End Of Feed