अब उत्तराखंड में LAC के नजदीक चीन ने पसारे पैर, भारत का भी काउंटर प्लान तैयार

इससे पहले चीन अरुणाचल प्रदेश ईस्टर्न लद्दाख और सिक्किम के पास भी इसी तरह के मिलिट्री स्ट्रक्चर तैयार कर चुका है।

Photo: Istock

India Vs China: लाइन ऑफ कंट्रोल पर चीन की जबरदस्त तैयारी जारी है। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के बाद अब चीन उत्तराखंड के नजदीक एलएसी से सटे इलाकों में भी अपने निर्माण मजबूत कर रहा है। इंटेलिजेंट की ताजा रिपोर्ट और सेटेलाइट तस्वीरें दिखा रहे हैं कि अब चीन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी के लगभग 40 से 50 किलोमीटर दूर एलएसी के पास मिलिट्री स्ट्रक्चर तैयार कर लिए हैं। ये निर्माण पिछले कुछ महीनों में तेजी से किए गए हैं। इससे पहले चीन अरुणाचल प्रदेश ईस्टर्न लद्दाख और सिक्किम के पास भी इसी तरह के मिलिट्री स्ट्रक्चर तैयार कर चुका है

चीन ने सेना के जमावड़े को बढ़ाया

एलएसी के करीब चीन ने न सिर्फ अपनी सेना के जमावड़े को बढ़ाया है बल्कि मॉडल विलेज के नाम पर यहां कई पक्के ढांचे बनाए हैं। कहीं-कहीं पर इनकी संख्या लगभग 300 भी है। हालांकि एलएसी के उत्तराखंड वाले इलाके में आमतौर पर शांति ही रहती है लेकिन उत्तराखंड के बाराहोती में चीन के सैनिक दो से ज्यादा बार घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं। एलएसी के नजदीक होने वाले इस निर्माण के अलावा चीन ने कई इलाकों में अपने एयरबेस इसको और ज्यादा मजबूत कर लिया है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की बात करें तो चीन लगातार सड़कों को एलएसी के नजदीक तक तैयार कर रहा है।

टैंक सहित दूसरे हथियारों की तैनाती

पिछले 5 महीनों में पीएलए ने अपने सैनिकों की संख्या को भी बढ़ाया है। इतना ही नहीं चीन ने अपने टैंक्स और दूसरे हथियारों की तैनाती में भी इजाफा किया है। आखिर चीन ऐसा क्यों कर रहा है? क्या गलवान संघर्ष के 3 साल बाद चीन एक बार फिर कोई साजिश रच रहा है? हाल ही में इंटेलिजेंस रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीन ने अपने सैनिकों के रहने के लिए लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के नजदीक नए शेड बनाए हैं। इन शेड्स को खास तरह के मैटेरियल से बनाया गया है ताकि सैनिकों को भीषण ठंड में कोई तकलीफ ना हो। आपको बता दें कि चीन के सैनिक हाय एल्टीट्यूड एरिया में काफी असहज महसूस करते हैं और इसी वजह से उनकी ड्यूटी कम वक्त के लिए यहां लगाई जाती है।

End Of Feed