चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन हड़प ली- अब कारगिल से राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने 20 अगस्त को पैंगोंग त्सो झील क्षेत्र का दौरा किया था और अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा का मकसद बीजेपी और आरएसएस के लोगों द्वारा फैलाई जा रही नफरत और हिंसा को खत्म करना है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख के दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के आज अंतिम दिन उन्होंने कारगिल में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला। कारगिल में राहुल गांधी ने चीन को लेकर अपने दावे को एक बार फिर दोहराया और कहा कि यह झूठ है कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा नहीं किया है। सरकार झूठ बोल रही है।
ये भी पढ़ें- PM मोदी यूनान पहुंचे, 40 साल में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा
राहुल का सीधे पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर निशाना साधा कि हमारी एक इंच जमीन पर किसी ने भी कब्जा नहीं किया है। पिछले आठ दिनों से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में घूम रहे राहुल गांधी ने यहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है। खासकर, जब मैं पैंगोंग त्सो झील पर था, यह स्पष्ट है कि चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन हड़प ली है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष की बैठक में कहा कि लद्दाख की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली है। यह एक झूठ है। लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि चीन ने भारत की जमीन ले ली है और प्रधानमंत्री बोलने को तैयार नहीं हैं।''
भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा
राहुल गांधी ने 20 अगस्त को पैंगोंग त्सो झील क्षेत्र का दौरा किया था और अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा का मकसद बीजेपी और आरएसएस के लोगों द्वारा फैलाई जा रही नफरत और हिंसा को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि यात्रा श्रीनगर में समाप्त नहीं होनी थी और इसे लद्दाख आना था लेकिन उस समय सर्दी थी और भारी बर्फबारी थी और प्रशासन ने भी हमें न आने की सलाह दी।
मन की बात पर तंज
उन्होंने प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो प्रसारण कार्यक्रम 'मन की बात' को लेकर बिना उनका नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि एक और नेता हैं, जो अपने 'मन की बात' करते रहते हैं, लेकिन मैंने सोचा कि आपके दिल की बात सुनूं। उन्होंने कहा कि एक बात स्पष्ट है, महात्मा गांधीजी और कांग्रेस की विचारधारा लद्दाख के लोगों के खून और डीएनए में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Madhya Pradesh: 'लाड़ली बहना योजना' के दो साल पूरे, सवा करोड़ बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर

Rahul Gandhi News: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल के खिलाफ 2 FIR दर्ज

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को इजरायल ने सराहा, आतंक के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण समर्थन किया व्यक्त

यूपी में योगी सरकार ने 'गरीबों की थाली' तक राशन पहुंचाने के लिए खोला 'खजाना'

भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का किया गया विस्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited